Tuesday 28 February 2023

आजादी में नहीं करें हम - गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद











 सारा सच मीडिया

अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी साहित्य साप्ताहिक प्रतियोगिता
                    (हमारीवाणी)
----------------------------------------------------------
विषय - आजादी
---------------------------------------------------------
शीर्षक - आजादी में नहीं करें हम
-----------------------------------------------------
आजादी में नहीं करें हम, औरों का अपमान।
नहीं छीने औरों की आजादी, औरों का सम्मान।।
आजादी में नहीं करें हम ---------------------।।

जो बने हैं बाल मजदूर, उनको हम आजाद करें।
बनकर पंछी जो हैं कैद ,उनमें हम परवाज भरें।।
आजादी में होकर जुल्मी, नहीं ले औरों की जान।
नहीं छीने औरों की आजादी, औरों के सम्मान।।
आजादी में नहीं करें हम ----------------------।।

अब तो रखों नहीं पर्दे में, कैद करके नारी को।
अधिकार,सम्मान और शिक्षा अब दो नारी को।।
आजादी में होकर बेखौफ, नहीं भूले हम ईमान।
नहीं छीने औरों की आजादी, औरों का सम्मान।।
आजादी में नहीं करें हम-------------------।।

आजाद हुआ है देश हमारा, वीरों की कुर्बानी से।
जीना सीखे हम भी जीवन, शहीदों की कहानी से।।
आजादी में नहीं भूले , देश के हम पर अहसान।
नहीं छीने औरों की आजादी, औरों का सम्मान।।
आजादी में नहीं करें हम-------------------।।


शिक्षक एवं साहित्यकार- 
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

No comments:

Post a Comment