दशहरा
दशहरा हमारे देश का राष्ट्रीय पर्व है ये बूराइ पर अच्छाई की जीत के नाम पर मनाया जाता है लंका का राजा रावण माता सीता का। हरण कर अयोध्या से लंका ले गया उस समय राम लक्ष्मण सीता बनवास पर अयोध्या से दूर बनवास पर थे रावण माता सीता से विवाह करना चाहता था वैसे तो रावण प्रकान्ड पंडीत था लेकिन लंका के राजा रावण का बहन सूपनखा का नाक कान लक्ष्मण ने काट लिया था
जिसके फलस्वरूप रावण ने माता सीता का हरण किया और लंका ले आया। वैसे ही राम लक्ष्मण सीता अयोध्या में वनवास पर थे
सीता हरण ने उन्हें और जोड़ियां हनूमानजी नेसमूद्र लांघ कर लंका जाकर माता सीता की खबर ले आयी
जबभगवान राम चौदह वर्ष बनवास काटकर और रावण आदि राक्षसों का बध कर अयोध्या लोटे तो नगर वासीखूशा मनाये वनवास से आने के उपलक्ष पर इस तरह दशहरा बूराइ पर अच्छाई की जीत के तौर पर मनाया जाता है
हेमलता ओझा
उत्तर Pradesh
No comments:
Post a Comment