Friday 26 January 2024

सबके हृदय राममय - डॉ रश्मि शुक्ला

 


सबके हृदय राममय 

सबके हृदय में भगवान श्रीराम आने लगे 
हमने पूछा कि भगवान खाते हैं क्या 
वह तो शबरी के बेर बताने लगे।
हमने पूछा कि भगवान पीते हैं क्या  
वह तो सरजू नदिया कि लहरे दिखने लगें।
हम ने पूछा कि राम  रहते हैं कहाँ
 वह तो सबकेपवित्र हृदय दिखाने लगें ।
हमने पूछा कि श्रीराम चलतें हैं कहाँ 
वह तो वन उपवन को बताने लगें।
हमने ने पूछा कि राम चाहतें हैं क्या 
वह तो  त्याग कर्मयोग बताने लगे ।
हमने ने पूछा कि भगवान आएगें कहाँ
 वह तो अयोध्या  नगरिया बताने लगें ।
हमने पूछा कि भगवान दिखते हैं कहाँ 
वह तो भक्तगण का सर्वत्र दिखाने लगें।
"रश्मि "ने पूछा कलयुग में श्रीराम आओगे कब 
बाईस जनवरी सन् दो हजार चौबीस बताने लगें।

     डॉ रश्मि शुक्ला (समाजसेवीका)
 अध्यक्षा सामाजिक सेवा एवम् शोध संस्थान
 प्रयागराज, उत्तर प्रदेश

No comments:

Post a Comment