Wednesday 22 February 2023

अंतरराष्ट्रीय परिवार विवश - हमेलता ओझा




अंतरराष्ट्रीय परिवार विवश 9 दिसंबर 1979 यूनाइटेड जनरल असेंबली ने परिवार दिवस की स्थापना की अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस 1993 में जनरल असेंबली हर साल 15 मई को मनाती है अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस परिवार परिवार के महत्व को समझाने के लिए अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है

पहले हमारे समाज में अनेक बुराइयां थी बाल विवाह दहेज प्रथा विधवा विवाह निषेध भ्रूण हत्या ऐसी बहुत सी बूराइयां थी
समय-समय पर कई सुधारक ने इसे खत्म करने की कोशिश की राजा राममोहन राय का नाम अग्रणी है तो बालिका दिवस हर साल 11 अक्टूबर 2012 को बालिका दिवस मनाया जाता है 30 जनवरी 14 फरवरी 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है 30 जनवरी को गांधी जी दिल्ली में बिरला भवन में प्रार्थना कर रहे थे नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर हत्या की 30 जनवरी को इसलिए सहीददिवस मनाया जाता हैं
14 फरवरी को पुलवामा शहीद दिवस मनाया जाता है आतंकियों के हमले से हमारे 14 फरवरी 2020 को हमारे 39 वीर जवान पुलवामा में शहीद हुए थे जिसको ब्लैक दिवस का नाम दिया जाता है 23 मार्च को भगत सिंह सुखदेव राजगुरु को लाहौर असेंबली में बम फेंकने के लिए फांसी पर चढ़ाया गया था 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है भगत सिंह बहुत कम उम्र के थे बालिका दिवस परिवार दिवस शहीद दिवस यह सब इसलिए मनाया जाता है कि धीरे-धीरे पुरानी परंपराओं को तोड़कर हमारा देश उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है हो रहा है
हमेलता ओझा
उत्तर प्रदेश 

No comments:

Post a Comment