अयोध्या नगरी में
खुशियाँ ले रही हिलोरें
मंगल बेला है आई
आनंद छाया हर ओर
जगमग जगमग दीपों
से होगा उजाला हर घर
हर मंदिर
जगमगा उठेगा कोना कोना
महक उठेंगे फूलों की मालाएं
हर देशवासी का मन है हर्षाया
मंगल बेला है आयी
लगने लगा है तांता
न सिर्फ साधु संतों, महात्माओं का,
हर राम भक्त
है व्याकुल होने को
शामिल इस पुनीत बेला में
हर देशवासी का दिल है हर्षाया
अयोध्या नगरी है सजी धजी हर ओर है आनन्द छाया
राम मंदिर का पावन
उत्सव है आया
बनकर आशीर्वाद श्री राम का
पावन दिन है आया
राम मंदिर का उत्सव आया
भर लो झोली सब अपनी
इस पावन बेला होकर मग्न
राम की भक्ति में।।
......मीनाक्षी सुकुमारन
नोएडा
No comments:
Post a Comment