बीत रहे साल 2023 में जो कुछ सही या गलत हुआ, जो गिले शिकवे हुए उन सबको गुड बाय
नया साल 2024 अब जल्द ही दस्तक देने वाला है. नया साल नई ऊर्जा को लेकर आता है. नई उम्मीदें लेकर आता है और नए संकल्प लेकर आता है. 31 दिसंबर की रात 12 बजते ही एक नई तारीख, नया महीना और नया साल सबके सामने होगा। साल 2024 का आगमन होते ही लोग एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं देंगे। हालांकि इस मौके पर अपने सभी करीबियों और दोस्तों के साथ होना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में आप शुभकामना संदेशो के जरिए अपनी बधाइयां उन तक पहुँचा सकते हैं। सभी कहते हैं कि आने वाला साल सबके लिए शुभ फल लेकर आए। उम्मीदों से भरा नया साल 2024 आने वाला है, हर साल लोगों को 1 जनवरी का इंतजार रहता है. सबकी ख्वाहिशें रहती हैं कि नया साल खुशियां और उमंग से भरा हो नए साल में लोग नया लक्ष्य तय करते हैं और उसके मुकाम तक पहुचने का संकल्प लेते हैं. हर बार साल बदलने के साथ कैलेंडर, फेस्टिवल की डेट भी बदल जाती है. 25 दिसंबर के बाद से ही नए साल की जश्न की तैयारिया शुरू हो जाती है, हर बार 31 दिसंबर की रात 12 बजे लोग हैप्पी न्यू ईयर बोलकर नए साल का स्वागत करते हैं।
नन्दलाल अहि
दिल्ली
No comments:
Post a Comment