प्राण-प्रतिष्ठा
प्राण -प्रतिष्ठा पर सवाल क्यूँ है?
औऱ हर बात पर मतभेद क्यूँ है?
हर कदम करते हो धर्म की बात,
तो फिर प्राण -प्रतिष्ठा पर एतराज़ क्यूँ है,?
हर बार धर्म पर राजनीति क्यूँ है?
औऱ हर बात पर बवाल क्यूँ है?
अगर प्राण-प्रतिष्ठा है शास्त्र सम्मत,
तो फिर शंकराचार्यों द्वारा,
प्राण -प्रतिष्ठा का विरोध क्यूँ है?
पदलोलुप पुजारी मौन क्यूँ है?
सत्ता के सौदागर हैरान क्यूँ है?
दिलों में है वसुधैव कुटुम्बकम् ,
तो एक चेहरे पर कई चेहरें क्यूँ है?
राम के नाम पर राजनीति क्यूँ है?
हर बार आस्था पर सवाल क्यूँ है ?
जब हो गया अदालत से फ़ैसला,
तो फिर राम मंदिर पर सवाल क्यूँ है?
धर्म के उदारवादी द्वंद में क्यूँ है?
तथाकथित कशमकश में क्यूँ है?
जीवन मे नहीं आदर्श राम के,
तो जुबां पर जय श्री राम क्यूँ है?
फिर भी कोई बताओ जरा,
प्राण -प्रतिष्ठा पर मनमुटाव क्यूँ है,?
गनी खान
मुड़तरा सिली(जालोर)
राजस्थान
No comments:
Post a Comment