Saturday 17 February 2024

तोहफा - डॉ० अशोक

 


तोहफा

 भेंट या उपहार है,
दिल का एक उद्गार है।
नवीन जोश में,
दिखती अद्भुत व अलौकिक,
शक्ति और भक्ति का,
खूबसूरत श्रंगार है।

यह अक्षय निधि है,
अपनत्व व विश्वास का,
अनूठा प्रतिनिधि हैं।
सौगात और नजराना है,
उमंग में सराबोर,
खुशियां समेटने में,
मिलता है प्यार का,
सबसे खूबसूरत तराना है।

यह प्यार है,
खुशियां समेटने का,
अद्भुत संसार है।
उम्मीदों पर खरा उतरना,
इसका सबसे उन्नत प्रयास है,
प्रगति और विकास का,
खूबसूरत अहसास है।

यह अपने हमदर्द को,
नज़दीक लाने का,
अनूठा प्रयास है।
 सहजता से सजगता को,
ज्योति देने वाली,
ताकत का अहसास है।

सारा सच है तो यह,
सुखद सन्देश सम्भव है।
इसके अलावा नहीं कहीं,
सबकुछ लगता सम्भव है।
प्रगति और विकास है,
यही वजह है,
समझने की कोशिश कर रहे लोगों का,
सबसे खूबसूरत न्यास है।

डॉ० अशोक, पटना,बिहार।

No comments:

Post a Comment