#हमारीवाणी #hamarivani #सारासच #sarasach #sarasachh
एक लड़की मध्यम था परिवार,
नटखट व खूबसूरत दारोमदार।
ये यौवन न बन जाए अभिषाप,
माता-पिता सोच जाते हैं कॉप।
हो गई इक्कीस की कर दी शादी,
जिंदगी की शाम में हुई आबादी।
एक लड़की मध्यम था परिवार,
नटखट व खूबसूरत दारोमदार।
छह साल बनी दो बच्चों की माँ,
पूरा हुआ संसार बस गया जहॉ।
हो गई उम्र तीस वज्रपात पीस,
पति केंसर से ग्रसित ये है टीस।
एक लड़की मध्यम था परिवार,
नटखट व खूबसूरत दारोमदार।
मदद मांगने में वह हिचकिचाती,
जहॉ-तहॉ इल्तजा हाथ फैलाती।
घर में रहकर की सिलाई-कढ़ाई,
कभी चल जाता काम हुई कमाई।
एक लड़की मध्यम था परिवार,
नटखट व खूबसूरत दारोमदार।
बच्चों की शिक्षा दें सक्षम बनाती,
वह स्वयं दर-दर की ठोकरें खाती।
ये गरीबी कभी-भी लेती है आगोश,
मन ही मन वह कर लेती हैं संतोष।
संजय एम तराणेकर
(कवि, लेखक व समीक्षक)
इन्दौर-452011 (मध्यप्रदेश)
#Lterature #साहित्य #Sahitya
#Poetry #कविता #Kavita
#Prose #गद्य #Gadya
#Novel #उपन्यास #Upanyas
#ShortStory #लघुकथा #LaghuKatha
#Drama #नाटक #Natak
#Essay #निबंध #Nibandh
#Biography #जीवनी #Jeevani
#Autobiography #आत्मकथा #Atmakatha
#Fiction #कल्पना #Kalpana
#Nonfiction #गैरकल्पना
#GairKalpana
#Author #लेखक #Lekhak
#Poet #कवि #Kavi
#Character #पत्र #Patra
#Plot #कथानक
#Kathanak
#Theme #विषय #Vishay
#Metaphor #रूपक #Rupak
#Simile #उपमा #Upma
#Irony #व्यंग्य
#Vyangya
#LiteraryCriticism #साहित्यिकआलोचना
#SahityikAlochana
#Genre #विधा #Vidha
#Style #शैली #Shaili
#Narrative #कथा #Katha
#PointofView #दृष्टिकोण
#DrishtikonExplanation
No comments:
Post a Comment