Saturday, 22 March 2025

होलिका दहन के बाद धुलेंडी क्यों मनाई जाती है - प्रदीप कुमार नायक

 


होलिका दहन के बाद धुलेंडी क्यों मनाई जाती है?

#हमारीवाणी #hamarivani #सारासच #sarasach #sarasachh

              प्रदीप कुमार नायक 

         स्वतंत्र लेखक एवं पत्रकार 
                        होली के अगले दिन धुलेंडी का त्योहार आता है। धुलेंडी को धुरड्डी, धुरखेल, धूलिवंदन और चैत बदी आदि नामों से जाना जाता है। होली के अगले दिन धुलेंडी को पानी में रंग मिलाकर होली खेली जाती है तो रंगपंचमी को सूखा रंग डालने की परंपरा रही है। कई जगह इसका उल्टा होता है। पुराने समय में धुलेंडी के दिन टेसू के फूलों का रंग और रंगपंचमी को गुलाल डाला जाता था। सूखा रंग उस घर के लोगों पर डाला जाता हैं जहां किसी की मौत हो चुकी होती है।
*क्यों मनाते हैं धुलेंडी :-*
1. कहते हैं कि त्रैतायुग के प्रारंभ में विष्णु ने धूलि वंदन किया था। इसकी याद में धुलेंडी मनाई जाती है। धूल वंदन अर्थात लोग एक दूसरे पर धूल लगाते हैं। 
2. यह भी कहते हैं कि इस दिन से ब्रज में श्रीकृष्ण ने 'रंग उत्सव' मनाने की परंपरा का प्रारंभ किया था। तभी से इसका नाम फगवाह हो गया, क्योंकि यह फागुन माह में आती है। कृष्ण ने राधा पर रंग डाला था। श्रीकृष्ण ने ही होली के त्योहार में रंग को जोड़ा था।
*कैसे मनाते हैं धुलेंडी :-*
1. होली के अगले दिन धुलेंडी के दिन सुबह के समय लोग एक दूसरे पर कीचड़, धूल लगाते हैं। पुराने समय में यह होता था जिसे धूल स्नान कहते हैं। पुराने समय में चिकनी मिट्टी की गारा का या मुलतानी मिट्टी को शरीर पर लगाया जाता था। शाम को लोग अबीर और गुलाल आदि रंग एक दूसरे पर डालते हैं। पुराने समय में धुलेंडी के दिन टेसू के फूलों का रंग बनाकर एक दूसरे पर लगाया जाता था।
2. ढोल बजा कर होली के गीत गाए जाते हैं और घर-घर जा कर लोगों को रंग लगाया जाता है। एक दूसरे को रंगने और गाने-बजाने का दौर दोपहर तक चलता है। इसके बाद स्नान कर के विश्राम करने के बाद नए कपड़े पहन कर शाम को लोग एक दूसरे के घर मिलने जाते हैं।
3. ऐसा माना जाता है कि होली के दिन लोग पुरानी कटुता को भूल कर गले मिलते हैं और फिर से दोस्त बन जाते हैं। गले मिलकर एक दूसरे को मिठाइयां खिलाते हैं।
4. राग-रंग के बाद कुछ लोग भांग खाते हैं और कुछ लोग भजिये या गुझिया बनाकर ठंडाई का मजा लेते हैं। गुझिया होली का प्रमुख पकवान है जो कि मावा (खोया) और मैदा से बनती है और मेवाओं से युक्त होती है इस दिन कांजी के बड़े खाने व खिलाने का भी रिवाज है।

#हमारीवाणी #hamarivani #सारासच #sarasach #sarasachh

#Lterature #साहित्य #Sahitya
#Poetry #कविता
#Kavita
#Prose #गद्य
#Gadya
#Novel #उपन्यास
#Upanyas
#ShortStory #लघुकथा
#LaghuKatha
#Drama #नाटक
#Natak
#Essay #निबंध
#Nibandh
#Biography #जीवनी
#Jeevani
#Autobiography #आत्मकथा
#Atmakatha
#Fiction #कल्पना
#Kalpana
#Nonfiction #गैरकल्पना #GairKalpana

#Author #लेखक #Lekhak

#Poet #कवि #Kavi

#Character #पत्र #Patra

#Plot #कथानक #Kathanak

#Theme #विषय #Vishay

#Metaphor #रूपक #Rupak

#Simile #उपमा #Upma

#Irony #व्यंग्य #Vyangya

#LiteraryCriticism #साहित्यिकआलोचना #SahityikAlochana

#Genre #विधा #Vidha

#Style #शैली #Shaili

#Narrative #कथा #Katha

#PointofView #दृष्टिकोण #DrishtikonExplanation

#काव्योदय #kavyoday

No comments:

Post a Comment