#कहानी यह #शब्द - इंजी. सौरभ पाण्डेय
कहानी यह शब्द जो की जीवन के हर पथ पर हमें किसी ने किसी प्रसंग से जोड़ती है l हम अपने जीवन का रहस्य किसी की कहानी सुनकर उसको अपना प्रेरक बनाकर उसके बताए हुए रास्ते पर चलने का प्रयास करते हैं
ऐसी ऐसी भी कहानी हमारे समाज के लोग सुनते रहते हैं, जो भविष्य के सत्य व असत्य के बारे में हमें अवगत कराते हैं l मनुष्य का जीवन एक रहस्यमई कहानियां से भरा है, जब इस दुनिया से कोई अलविदा करता है तो भी हम अपने परिवार और इस समाज के लिए अपने कर्मों के अनुसार एक कहानी की छाप छोड़कर जाते हैं जो की आने वाले लोगों के लिए हमारे अच्छाइयां और बुराइयों को अवगत कराता है l जिससे हमें पता चलता है कि जो गलती उसे कहानी में की है वह गलती हम भविष्य में ना करें l कहानी हमारे अंदर के अंधकार को दूर करके उजाले की ओर ले जाती है जिससे समाज उसे पढ़कर या सुनकर एक मिसाल हमें देता है और साथ ही साथ यह भी अवगत कराता है वह इंसान उसे कहानी में कैसा था l

No comments:
Post a Comment