मकर सक्रांति की महत्ता - भगवती सक्सेना गौड़
मकर सक्रांति का त्योहार आया है।
मालूम हो कि भारत में व्रतों और त्योहारों की लंबी परंपरा है. इनमें मकर सक्रांति का खास महत्व है।
आज आप सबको गोरखपुर यूपी की महिमा बताती हूँ। गोरखपुर में चहल पहल जारी है और चमक दमक अपना धमाल दिखा रही है, दूर दूर से आकर दुकानदार अपनी दुकान की लगा रहे हैं।
गोरखपुर में गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा जारी है। इस दिन हर साल नेपाल-बिहार और पूर्वांचल के दूर-दराज इलाकों से श्रद्धालु गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने आते हैं।
गोरक्षनाथ को पहली खिचड़ी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चढ़ाते हैं। इसके बाद नेपाल नरेश की ओर से भेजी गई खिचड़ी चढ़ती है, जिसके बाद आम लोगों की बारी आती है। गोरखपुर के खिचड़ी मेले का एक विशेष महत्व है।
गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर को नाथ पीठ (गोरक्षपीठ) का मुख्यालय भी माना जाता है. उत्तर प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पीठ के पीठाधीश्वर हैं। मंदिर परिसर में मकर संक्रांति के दिन से महीने भर तक चलने वाला खिचड़ी मेला यहां का मुख्य आयोजन है। यह उत्तर भारत के बड़े आयोजनों में शामिल है. इस दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, नेपाल और अन्य जगहों से लाखों लोग यहां गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के लिए आते हैं।
स्वरचित
भगवती सक्सेना गौड़
बेंगलुरु
#HamariVani #हमारीवाणी #SaraSach #सारासच #writer #लेखक #Kavita #कविता #Sahitye #साहित्य #Poetry #काव्य

No comments:
Post a Comment