होली
यही समस्त संसार है,
हंसी-ठिठोली का,
सबसे खूबसूरत उपहार है।
महत्व को समझते हुए,
उम्मीद की किरण सामने देखी जाती है।
खुशियां पाने में,
सबको करीब लाने की ताकत बनकर,
उमंग और उत्साह,
भरपूर दे जाती है।
कटुता को समाप्त करने की,
भरपूर कोशिश कर,
जिंदगी में खुशियां लाने की,
सुन्दर किरण फैलाती है।
मंजिल पर पहुंचने में,
यही जिंदगी की आगाज़ करने वाले लोगों को,
आत्मिक शांति लाने वाली ताकत बनकर,
इसकी अहमियत बढ़ाती है।
सारा सच की बेजोड़ धार में,
सुकून देने वाली ताकत,
सबके करीब आती है।
हरेक मुकाम पर पहुंचने में,
होली की किरण से रूबरू कराने में,
सबको करीब लाने की,
बड़ी नजदिकियां बढ़ाने में,
सबसे आगे आती है।
साहित्य और संस्कृति को,
जागृत करने में सारा सच की सारी जिम्मेदारियां,
बड़ी खबरे बनाती है।
ज्ञान विज्ञान में रुचि रखने वाले लोगों को,
सबको करीब लाने में,
मदद पहुंचाने में,
एक हकीकत बनकर तैयार हो जाती है।
आपसी वैमनस्य को,
इसकी वजह से ही सख़्त क़दम के साथ,
खत्म कर दी जाती है।
हमेशा प्यार और प्रेम से ही,
इसकी अहमियत बढ़ाने में,
सबसे पहली कतार में,
हमेशा खड़ी हो जाती है।
होली प्यार और उत्साह से मनाया जाता है,
सबको करीब लाने में,
मददगार बनकर आगे बढ़ने में,
सबको मदद पहुंचाता है।
नम्रता और सुचिता से रूबरू कराने में,
होली की किरण उम्मीद बढ़ाती है।
सात्विक और सार्थक विचार मंच पर,
इसकी वजह से ही हिम्मत जुटाई जाती है।
सारा सच है तो दुनिया आबाद है,
हमेशा कोशिश करते हुए आगे बढ़ने में,
यही जिंदगी है,
यह देती रहती है,
सबको सुखद अहसास दिलाने की कोशिश,
हम कह सकते हैं,
यही जिंदगी का रहस्य है,
अत्यंत दुर्लभ संवाद है।
डॉ० अशोक, पटना, बिहार।
No comments:
Post a Comment