Monday, 29 September 2025

बजट - डॉ ०अशोक

बजट - डॉ ०अशोक

आय-व्यय का सटीक अनुमान है,
इसकी वजह से ही,
जन-जन का होता कल्याण है।

भविष्य की कल्पना करने का,
एक आधारभूत साधन है।
इसकी वजह से ही हिम्मत जुटाई जाती है,
सब मानते हैं कि इस व्यवस्था में ही,
जन-जन का होता सम्मान है।

वित्त मंत्री का आभार है,
संसद में पेश किया जाता है,
इसकी इन्हीं वजह से ही,
लोकसभा में पेश करते हुए,
सबकी खिदमत की जाती है,
यही कारण है कि,
दुनिया में सब कहते हैं कि,
यही सम्पन्नता और समृद्धि का,
सबसे सुंदर व्यवहार है।

सारा सच की बेजोड़ धार है,
इसकी सोहबत में रहना,
सब मानते हैं कि इस सुव्यवस्थित व्यवस्था में,
सबकी खिदमत की जाती है,
यही प्रगति और विकास का,
सबसे खूबसूरत उपहार है।

सारा सच ने ही इस ताकत को,
सदैव आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाने में,
अपनी ताकत दिखलाई है।
बौद्धिक प्रतिभा को पहचाना है,
इसकी वजह से ही आज़ सब लोग,
इस इल्म की बारिकियों को समझने के पश्चात,
इसकी अहमियत बताई है।

बजट है तो सही शिनाख्त की जाती है,
हरेक पड़ाव पर जन-जन तक,
इसकी खुशबू से सराबोर कर,
इसकी अहमियत बताई जाती है।

सारा सच अगर इन तमाम हरकतों को,
जारी रखेंगी तो ज़िन्दगी की बारिकियों को,
समझने में वक्त नहीं लगेगा।
सही मुकाम पर पहुंचने में,
अवरोध पैदा करने वाले भी,
प्रगति और विकास की परिकल्पना को,
रोक नहीं सकेगा।

डॉ ०अशोक पटना,बिहार।

No comments:

Post a Comment