जय हो भारत जय हो - स्वाति 'पूजा'
*****************
आजादी के परवानों ने
जलकर गीत गाया था
मर मिटें देश के लिए
हंसकर यही गुनगुनाया था
जय हो भारत, जय हो
हर भारतवासी ने गाया था।
देश प्रेम की ख़ातिर
हुए देश पर कुर्बान
अपनी भारत माता की
जिंदा रखी शान
हर जुबां ने यही गीत गुनगुनाया था
जय हो भारत, जय हो
हर भारतवासी ने गाया था।
देश नहीं ये घर हमारा
दुश्मन को बाहर निकाला था
नज़र उठा कर देखा जिसने
उसका हाल बुरा कर डाला था
रोम-रोम में यही गीत समाया था
जय हो भारत, जय हो
हर भारतवासी ने गया था।
स्वाति 'पूजा' 

ग्रेटर नोएडा

No comments:
Post a Comment