भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत है।यहां हर पांच वर्ष में चुनाव होते हैं और जनता को यह अधिकार दिया गया है कि वह अपने मतदान का उचित प्रयोग कर अपनी मनपसंद राजनीतिक पार्टी को सत्ता पे बैठा सकती है।लेकिन विगत कुछ दशकों में राजनीति में धोखाधड़ी का मिश्रण हो गया है।यह नहीं कहा जा सकता कि सारे नेता झूठ और धोखे के माध्यम से चुनाव जीतते हैं, लेकिन ऐसे नेताओं की प्रतिशतता काफी ज्यादा है।चुनाव धोखाधड़ी और गड़बड़ का पर्याय बनते जा रहे हैं।लगभग हर राजनेता अपने अपने तरीके से जनता में भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं।ऐसे में मतदाताओं को अपने मतदान के प्रति जागरूक होने की बहुत जरूरत है।जिसके लिए सबसे पहले उन्हें शिक्षित होना पड़ेगा।हर मतदाता का यह कर्तव्य होता है कि वह अपने मतदान का उचित प्रयोग कर देश में एक सशक्त और सदृढ़ सरकार बनाने में अपना योगदान दें।देश को विकास की राह में आगे ले जाने के लिए देश के शिक्षित युवा वर्ग को चाहिए कि वो आगे आएं और देश की राजनीति में अपनी भागीदारी दे कर देश में एक ईमानदार और सदृढ़ सरकार बनाने में अपना सक्रिय योगदान दें।
कुमारी शिल्पादिल्ली

No comments:
Post a Comment