आजादी - संजय वर्मा"दॄष्टि"खुली
सांसों में जीने वालों
आजादी का मतलब समझो
आजादी दिलाने वाले
शहीदों को करों नमन
ऐ मेरे वतन ऐ मेरे वतन।
नन्हे बच्चे आँखों मे आंसू भरे
राह तक रहे कब से पापा के आने की
घर परिवार को चिंता पास बुलाने की
मृत शरीर मे कैसे ढूंढे अपनों की तस्वीर
ऐ मेरे वतन ऐ मेरे वतन।
अपने देश मे करेंगे विकास
अब कोई नही जाएगा
कमाने को विदेश
आतंकियों को करेंगे खत्म
ये फैसला अब दिखा देंगे जमाने को
ऐ मेरे वतन ऐ मेरे वतन।
जिंदगी इतनी सस्ती नही होती
सदिया बीत जाती नाम कमाने को
युद्ध से खत्म करो आतंकियों को
और अब तो कर दो बेहाल
मेरे भारत माता के लाल
ऐ मेरे वतन ऐ मेरे वतन।
संजय वर्मा"दॄष्टि"
मनावर जिला धार मप्र

No comments:
Post a Comment