Wednesday, 19 March 2025

हिंदू कैलेंडर का पहला – महीना —चैत्र - डॉ बी आर नलवाया



 "हिंदू कैलेंडर का पहला – महीना —चैत्र"

हिंदू धर्म में नया कैलेंडर हिंदू माह चैत्र के महीने से शुरूआत मानी गई है, जहां अंग्रेजी कैलेंडर में नए  वर्ष की शुरुआत जनवरी माह से होती है, वहीं नया हिंदू कलेंडर मार्च -अप्रैल में पडने वाले हिंदू माह चैत्र के महीने से होती है। इस माह से नया विक्रम संवत शुरू होता है । भगवान ब्रहमा  चैत्र शुक्ल पक्ष को प्रतिपदा को संसार का निर्माण किया था। फागुन माह हिंदू वर्ष का आखरी महीना होता है। इसके बाद चैत्र का महीना आता है। इस  चैत्र माह का हिंदू धर्म में सभी 12 महीने में विशेष महत्व होता है। चैत्र माह से सतयुग की शुरुआत हुई थी । विदित है कि  चैत्र माह से शीत ऋतु का समापन होता है और  ग्रीष्म ऋतु की शुरुआत होती है। इस वर्ष चैत्र माह 30 मार्च 2025 से हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होगी । इस दिन नया विक्रम संवत 2082 प्रारंभ होगा ।इसी से पंचांग की गणना की जाती है , और वक्त त्योहारों का निर्धारण होता है, चैत्र माह में रामनवमी का त्यौहार बड़े ही उत्साह उमंग के साथ मनाया जाता है।  चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है। इस दिन महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा के रूप में नया हिंदू वर्ष का उत्सव मनाया जाता है। चैत्र पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जयंती मनाई जाती है 12 अप्रैल को भगवान हनुमान जयंती के दर्शन और पूजा अर्चना की जाएगी इस तरह चैत्र मास की शुरुआत होते ही कई तरह के त्योहार और व्रत आते हैं इसलिए हिंदू धर्म में चैत्र मास का बहुत महत्व होता है। यहां यह उल्लेखनीय की अंग्रेजी वर्ष और हिंदू वर्ष के मध्य 57 वर्ष का अंतर रहता है। हिंदू वर्ष चैत्र माह से शुरू होकर विक्रम संवत पहले आता है इसके बाद अंग्रेजी वर्ष की शुरुआत हुई।

डॉ बी आर नलवाया मंदसौर मध्य प्रदेश

No comments:

Post a Comment