Wednesday, 17 December 2025

वायु प्रदूषण - डॉ .आशासिंह सिकरवार


वायु प्रदूषण  - डॉ .आशासिंह सिकरवार 

मानव है भयभीत 
वायु हुई अशुद्ध 
जहरीली गैस और अवांछनीय तत्व 
हवा में घुल-मिल गए हैं ऐसे 
जीव-जंतुओं का जीवन नहीं  सुरक्षित 
सांस - दर - सांस 
घुटन ही घुटन 

वायु में समस्त हानिकारक गैस 
जैसे कार्बन मानो आक्साइड 
कार्बन डाई ऑक्साइड 
सल्फर डाई ऑक्साइड 
नाइट्रोजन आक्साइड और 
मिथेन बढ़ते जा रहे हैं 

ईधनों का जलना 
रोक रहा 
धुआँ उठता 
साँसों का चलना 
बेजान हो चली देह 
थका-थका सा जीवन 

एक उपाय 
जीवन पर होगा उपकार 
वन विनाश रोक 
करना होगा वृक्षारोपण 
ईंधन युक्त वाहनों के उपयोग से 
नियंत्रण में रहेगा 
वायु प्रदूषण 
स्वच्छ होगा वायुमंडल 
स्वस्थ होगा मनुष्य जीवन 

डॉ .आशासिंह सिकरवार 
अहमदाबाद
 गुजरात 

No comments:

Post a Comment