Wednesday, 17 December 2025

धर्म ध्वजा महोत्सव - मोनिका डागा "आनंद"

धर्म ध्वजा महोत्सव  - मोनिका डागा "आनंद"

कॉंटों में भी रास्ता स्वयं मिल जाता है,
जब चुनौतियों को साहस टक्कर देता है,
भयंकर तूफानों को चीरकर बुलंद जज्बे से,
ऐतिहासिक स्वर्ण अध्याय लिखा जाता है ।

दृढ़ संकल्प एक दिन सिद्ध हो जाता है,
जब आत्मविश्वास ही उत्तर बन जाता है,
विरोधाभासों को पछाड़ कर हौसले से,
आस्था प्रेम श्रद्धा का दीप जगमगाता हैं ।

हृदय गति सभागृह में एक सी हो जाती है,
जब धड़कनें गीत प्रेम से श्रीराम के गाती है,
सम्पूर्ण विश्व में नाद गूॅंज उठता आल्हाद से 
ये मौन तरंगें तन-मन को चैतन्य कर जाती है ।

कठिन तप पीढ़ियों का फलीभूत हो जाता है,
जब समूचे भारत का लक्ष्य एक हो जाता है,
समाप्त कर वर्षों के संघर्ष को श्रीविजय से 
हर्षित हो धर्म ध्वजा महोत्सव मनाया जाता है ।

प्रार्थनाएं स्वीकृत व साकार हो जाती है,
जब ईश्वरीय कृपा मूर्त रूप पा जाती हैं,
हृदय सागर में मचल उठती लहरें खुशी से
करोड़ों ऑंखे "आनंद" में ऑंसू बहाती हैं ।

-  मोनिका डागा "आनंद" , 
चेन्नई, तमिलनाडु 

No comments:

Post a Comment