कोहरा : एक चेतावनी - प्रो. स्मिता शंकर
सुबह-सुबह फैला यह सफ़ेद कोहरा,
पहले कभी सुकून देता था—
जैसे प्रकृति अपने हाथों से
धरती पर शांति बिछा रही हो।
पर अब यह कोहरा
कहानी कुछ और कहता है।
धुंध के भीतर घुला
धुआँ, धूल और जहरीली परतें
धीरे-धीरे हमारी साँसों में
अपना घर बना लेती हैं।
सड़कें धुँधली, आसमान भारी—
सब बताता है कि यह कोहरा
केवल मौसम का खेल नहीं,
एक गंभीर इशारा है।
पेड़ों की शाखों पर जमी राख
चुपचाप गवाही देती है
कि शहर की चिमनियों और वाहनों ने
हवा को बोझिल कर दिया है।
कचरे का धुआँ, प्लास्टिक का जलना,
बेकाबू प्रदूषण—
ये सब मिलकर रचते हैं वह आवरण
जो आँखों को चुभता है,
फेफड़ों को थका देता है,
और हर नई सुबह को
भयावह बना देता है।
हम भूल जाते हैं
कि प्रकृति की हर परत
हमारे व्यवहार का दर्पण है।
यह घना, हानिकारक कोहरा
दरअसल हमारा ही बनाया हुआ
एक मौन संदेश है—
कि अगर अभी नहीं सम्भले,
तो आने वाली पीढ़ियाँ
साफ हवा का अर्थ
सिर्फ किताबों में पढ़ेंगी।
इसलिए समय है
अंधी दौड़ रोकने का,
पेड़ों को बचाने का,
धुएँ को कम करने का,
और धरती को फिर से
साँस लेने लायक बनाने का।
कोहरा छँट जाएगा—
पर हवा को लौटने में
सालों लग जाएँगे।
हम बदलें,
तभी प्रकृति बदलेगी।
प्रो. स्मिता शंकर, बैंगलोर
Karnataka

No comments:
Post a Comment