तोड़ फोड़
संविधान के अधिकारों का
गलत इस्तेमाल जो करते हैं ।
अराजक तत्वों से मिलकर
देश को वो बदनाम करते है ।
आन्दोलन हड़ताल करके
तोड़ फोड़ नुकसान करते हैं ।
सरकारी और आमजनता की
सम्पत्ति की तोड़फोड़ करते हैं
धरना प्रदर्शन आन्दोलन रैली
हड़ताल करके गलत करते है।
मणिपुर जैसे कई उदाहरण है
जाति धर्म को बदनाम करते हैं ।
सारा सच आन्दोलन करके
बसों ट्रकों में आग लगाते हैं ।
सम्पत्ति को तोड़फोड़ कर
राजनीति अपनी करते हैं ।
अपने स्वार्थ को सिद्ध करने में
आम जनता को परेशान करते हैं।
कुछ स्वार्थी लोग अपने स्वार्थ से
बूढ़े बच्चे महिलाओं को धोखा देते हैं।
मजबूरी का फायदा उठाकर
गंदी राजनीति का खेल करते हैं ।
जाति धर्म को बीच में लाकर
कानून से भी खिलवाड़ करते हैं ।
आवागमन बंद कर देते हैं
शासन को बदनाम करते हैं ।
आन्दोलन का नाम रहता है
तोड़फोड़ कर उल्लू सीधा करते हैं ।
आन्दोलन धरना प्रर्दशन रैली
हड़ताल से तोड़फोड़ करते हैं ।
बसों ट्रकों में आग लगाकर
सम्पत्ति का नुक़सान करते हैं ।
संविधान से मिले अधिकारों का
आन्दोलन करके प्रदर्शन करते है ।
सारा सच है आन्दोलन कर कानून,
की मजबूरी का फायदा उठाते हैं ।
कानून व्यवस्था न्याय को ठेंगा,
ये आन्दोलन कारी दिखाते हैं ।
बड़ी अदालतें संज्ञान न लेकर
अपनी आंख बंद किए रहते हैं ।
सारा सच यही है धरना प्रदर्शन
आन्दोलन रैली हड़ताल झूठे हैं ।
कानूनी कड़े कदम उठाए तब फिर
जाति धर्म पर पक्षपात बताते हैं ।
विरोधी दल के कुछ नेताओं का
आन्दोलन रैली में साथ होता है।
सत्ता पक्ष को बदनाम करने से
उनका मकसद हल होता है ।
महाकवि अनन्तराम चौबे अनन्त
जबलपुर म प्र
No comments:
Post a Comment